09 April 2025
अगर आप भी देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करना चाहते हैं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अप्लाई कर सकते हैं.
इस योजना के तहत युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है.
इंटर्नशिप के अलावा सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता भी दी जाती है. आइए जानते हैं पीएम इंटर्नशिप योजना के क्या फायदे हैं.
इस योजना का उद्देश्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.
इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने को लेकर 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.
इसके बाद एक साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.
इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है.
योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को कुछ क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा.
बिना इस क्राइटेरिया के इस योजना का लाभ मिलना मुश्किल है. इस योजना के तहत इंटर्न की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
साथ ही उसके परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
मौजूदा समय में फॉर्मल डिग्री कोर्स कर रहे या नौकरी करने वाले उम्मीदवार इस इंटर्नशिप योजना का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
हालांकि ये उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं