समुद्री लुटेरे आंखों पर क्यों पहने रखते हैं हरी पट्टी?

27 July 2025

Photo: AI Generated

आपने कई बार फिल्मों और किताबों में देखा होगा कि समुद्री लुटेरे आंखों पर हरी पट्टी बांध कर रखते हैं.

Photo: AI Generated

लेकिन, क्या आप इसके  पीछे छिपे कारण को जानते हैं. तो चलिए जानते हैं.

Photo: AI Generated

कई लोगों को ये भी गलतफहमी है कि सभी समुद्री लुटेरे एक आंख खो चुके थे. इसलिए वे आंखों को ढक कर रखते हैं.

Photo: AI Generated

आपको बता दें कि समुद्री लुटेरे आंखों पर पट्टी इसलिए पहनते थे ताकि अंधेरे और रोशनी में आसानी से देख सकें. 

Photo: AI Generated

जहाज के ऊपर (जहां रोशनी होती है) से नीचे के अंधेरे हिस्से में (जहां गन पाउडर, सामान वगैरह रखा होता था) जल्दी-से देखने के लिए समय लगता था.

Photo: AI Generated

समुद्री लुटेरे पट्टी पहनकर एक आंख को लगातार अंधेरे के लिए तैयार रखते थे. ताकि जरुरत के वक्त उन्हें परेशानी न हो.

Photo: AI Generated

जब उन्हें अंधेरे में जाना होता था, तो वे पट्टी हटाकर तुरंत उस आंख से देख पाते थे, जो पहले से अंधेरे के लिए "एडजस्ट" हो चुकी होती थी.

Photo: AI Generated

 इसे कहते हैं "Night Vision Adaptation"-एक आंख उजाले के लिए, दूसरी अंधेरे के लिए.

Photo: AI Generated

ऐसा करने से उन्हें दुश्मन से तेज़ी से मुकाबला करने में फायदा मिलता था.

Photo: AI Generated

समुद्री लुटेरे आंख पर पट्टी इसलिए पहनते थे, ताकि वे अंधेरे और उजाले दोनों में तुरंत देख सकें.

Photo: AI Generated