10 May 2025
Credit: X ( Twitter)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया.
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.
पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया.
जंग के बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक और झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई फेक वीडियो वायरल हो रहा है.
अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये कहा जा रहा है कि एक भारतीय महिला वायुसेना पायलट पाकिस्तान में पकड़ी गयी हैं.
लेकिन, वायरल हो रहा ये दावा पूरे तरीके से गलत हैं.
दरअसल, PIB ने ट्वीट कर बताया है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया पूरे तरीके से गलत है.