24 July 2025
AI ने पिछले कुछ सालों में कामकाज को करने का तरीका बदल दिया है.
Photo: Pixabay
द वर्ज के डिकोडर पॉडकास्ट पर एक बातचीत में Perplexity के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अरविंद श्रीनिवास ने बताया कि कुछ नौकरियां का काम जल्द ही ऐआई करने लगेगा.
Photo: Pixabay
श्रीनिवास ने बताया कि जो लोग रिक्रूटमेंट का काम देखते हैं, उनकी नौकरी जा सकती है.
Photo: Pixabay
कैंडिडेट्स को खोजने और उन्हें मेल करने या उनका सीवी छांटने का काम ऐआई कर सकता है.
Photo: Pixabay
उनके अनुसार, GPT-5 या क्लाउड 4.5 जैसे अधिक उन्नत मॉडलों के आने के साथ, ये काम जल्द ही पूरी तरह से कॉमेट जैसे एआई सिस्टम द्वारा किया जा सकेगा.
Photo: Pixabay
इसके अलावा executive assistants की नौकरी भी जल्द ही एआई कर सकता है.
Photo: Pixabay
एआई को कैलेंडर शेड्यूलिंग, ईमेल रिप्लाई, मीटिंग कंडक्टर करना और नोट्स बनाने जैसे महत्वपूर्ण कामों के लिए ट्रेन किया जा सकता है.
Photo: Pixabay
शेड्यूल संबंधी विवादों को सुलझाना, मीटिंग ब्रीफ देना, कम्यूनिकेशन देखना आदि काम जो एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट देखता है, वे आगे चलकर AI आराम से कर सकता है.
Photo: Pixabay