21 July 2025
Photo: PTI
संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार सत्र में सदस्यों का टाइम बचाने के लिए अटेंडेंस सिस्टम में बदलाव किया गया है.
Photo: PTI
इस बार सभी सदस्य अपनी अटेंडेंस लगाने के लिए लोकसभा में लम्बी लाइन नहीं लगाएंगे.
Photo: PTI
इस बार वे सदन के अंदर ही अपनी सीट के सामने रखी मल्टी मीडिया डिवाइस से हाजिरी लगा सकेंगे.
Photo: PTI
इस सत्र से डिजिटल अटेंडेंस की व्यवस्था की गई है. सदस्यों के पास अटेंडेंस लगाने के लिए तीन विकल्प रहेंगे.
Photo: PTI
सांसद सदन में सदस्य सीटों पर अपने आई-कार्ड का उपयोग करके, बायोमेट्रिक (अंगूठे का निशान) के माध्यम से या पिन डालकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं.
Photo: PTI
पिछले वर्ष, ओम बिरला ने सदस्यों को लॉबी में एक इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट पर डिजिटल पेन का उपयोग करके सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का विकल्प दिया था.
Credit: Credit name
इस कदम से समय की बचत होने की उम्मीद है क्योंकि लॉबी में कई बार सदस्यों की भीड़ होती है.
Credit: Credit name