संसद में स्पीकर के पास हमेशा खड़े रहने वाले ये दो लोग कौन हैं? इतनी होती है सैलरी

21 July 2025

Photo: PTI

संसद सत्र के दौरान आपने नोटिस किया होगा कि लोकसभा स्पीकर के पास हमेशा दो लोग खड़े होते हैं.

Photo: PTI

इनमें से एक मार्शल और दूसरा डिप्टी मार्शल होता है.

Photo: PTI

मार्शल का काम स्पीकर की सदन की कार्यवाही में मदद करना है.

Photo: PTI

संसद में काम कर रहे अधिकारियों को प्रमोशन के आधार मार्शल बनाया जाता है.

Photo: PTI

ये सुरक्षा विभाग के ऑफिसर होते हैं, जॉइंट डायरेक्टर, डेप्युटी डायरेक्टर पद के अफसर होते हैं.

Photo: PTI

मार्शल को अनुभव के हिसाब से प्रमोशन भी मिलता है और सैलरी भी बढ़ती है.

Photo: PTI

सत्र के दौरान ये स्पीकर को सेशन से जुड़ी सभी जानकारी देती है. एक तरह से सदन में एक तरह से मार्शल स्पीकर के असिस्टेंट की तरह काम करते हैं.

Photo: PTI