आखिर राजा-महाराजा पानीपत में जाकर क्यों लड़ते थे?

07 July 2025

पानीपत की लड़ाई...ये वाक्य आपने अक्सर सुना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पानीपत में कई युद्ध हुए हैं.

Credit: ITGD

पानीपत में तीन प्रमुख ऐतिहासिक लड़ाइयां लड़ी गईं. पहली (1526) बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच, दूसरी (1556) अकबर और हेमू के बीच, और तीसरी (1761) अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच हुई.

Credit: Meta AI Image

इन लड़ाइयों ने भारत के इतिहास की दिशा बदल दी लेकिन सभी राजाओं ने लड़ाई के लिए पानीपत ही क्यों चुना? आइए आपको बताते हैं.

Credit: Meta AI Image

दिल्ली को तबाही से बचाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए ही दिल्ली के राजाओं द्वारा दिल्ली से पानीपत युद्ध किया जाता था.

Credit: Meta AI Image

क्योंकि उस समय दिल्ली पर हमला कर उसकी गद्दी पर राज करने के लिए हमलावर पंजाब की तरफ से आते थे, जिन्हें दिल्ली जाने के लिए पानीपत से गुजरना पड़ता था.

Credit: Meta AI Image

हमलावर दिल्ली ना आ पाएं इसलिए दिल्ली से युद्ध लड़ने सैनिक पहले ही पानीपत पहुंचकर डेरा जमा लेते थे.

Credit: ITGD

उस समय पानीपत ऐसी जगह थी जहां एक तरफ यमुना और तरफ दिल्ली पैरलर नहर थी. इस वजह से दोनों सेनाओं को पानी की कमी भी नहीं रहती थी.

Credit: ITGD