पनीर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? क्या आपको पता है जवाब?

11 Mar 2025

पनीर से कई तरह की स्वादिष्ट डिश तैयारी की जाती है. हेल्दी और टेस्टी पनीर का स्वाद आपने भी जरूर लिया होगा.

Credit:  Pixabay

पनीर कैसे बनता है और उससे क्या-क्या बन सकता है, यह तो आप सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है पनीर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Credit:  Pixabay

कई लोगों को इस आसान से सवाल का जवाब नहीं पता है. आइए हम आपको बताते हैं.

Credit:  Pixabay

असल में पनीर को इंग्लिश में 'Cottage Cheese' कहा जाता है.

Credit:  Pixabay

वहीं, पनीर को स्पेनिश में "queso" कहते हैं.

Credit:  Pixabay