भूतों के भानगढ़ जैसा पाकिस्तान में भी ये हॉन्टेड प्लेस, जहां जाने से डरते हैं लोग

16 Apr 2025

जिस तरह भारत में 'भूतों का भानगढ़' है, वैसे ही पाकिस्तान में भी एक हॉन्टेस प्लेस है. ये एक खास हवेली है.

Credit: Getty Images

वैसे तो पाकिस्तान में कई जगहों को हॉन्टेड प्लेस माना जाता है, लेकिन कराची की इस हवेली की खास चर्चा होती है.

Credit: Credit name

इस पैलेस को कहा जाता है कि कराची का मोहत्ता पैलेस, जिसे राजस्थान के कारोबारी शिवरतन चंद्ररतन मोहत्ता ने बनवाया था.

Credit: Getty Images

पाकिस्तानी वेबसाइटों के अनुसार, इस महल को आर्किटेक्ट आगा हुसैन अहमद ने एंग्लो मुगल शैली में डिजाइन किया था.

Credit: Getty Images

ये पैलेस मोहत्ता ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था, लेकिन आजादी के वक्त मोहत्ता को पाकिस्तान से जाना पड़ा.

Credit: Getty Images

फिर सरकार ने इस पैलेस को ले लिया और इसमें कुछ वक्त तक फातिमा जिन्ना रहीं और 1980 में इसे सील कर दिया.

Credit: Getty Images

फिर 1995 में इस म्यूजियम का रूप दे दिया गया और लोग इसकी खुबसूरती देखने के लिए यहां आते हैं.

कहा जाता है कि इसमें एक गुप्त सुरंग भी थी, जो अब ढह गई है, जिससे मंदिर जा सकते थे.

Credit: Meta AI

कहानियां है कि अब इसमें भूतों का वास है और यहां काम करने वाले कई लोगों ने इसका अनुभव किया है.

Credit: Meta AI

कहा जाता है कि ब्रिटिश राज के समय के भूत रहते हैं और गार्ड्स का कहना है कि उन्होंने यहां आत्माओं को महसूस किया है.

Credit: Meta AI

अब आज भी इस ऐसी कहानियां कही जाती हैं और रात में लोग इसके आसपास जाने से डरते हैं.

Credit: Meta AI