पाकिस्तान के कौन-कौन से शहर हैं भारत के करीब?

09 May 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार क्रॉस बॉर्डर अटैक हो रहे हैं. इसकी चपेट में दोनों तरफ के कई सीमावर्ती शहर और कस्बे आ गए हैं. चलिए जानते हैं भारत की सीमा से सटे पाकिस्तान के कौन-कौन से शहर आते हैं?

भारत की सीमा से सटे पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और फैसलाबाद शामिल हैं. 

Credit: PTI

इन प्रमुख शहरों के अलावा भी कई छोटे-बड़े कस्बे और शहर हैं, जहां पाकिस्तानी सैन्य और सामरिक महत्व के केंद्र हैं.

Credit: AP

सबसे पहले जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटकर सियालकोट, झेलम, वजीराबाद, एबटाबाद जैसे शहर हैं.

Credit: PTI

वहीं भारत के पंजाब के साथ सीमा से लगकर लाहौर, मुरीदके, कसूर जैसे शहर हैं.

Credit:Getty

इसके अलावा राजस्थान की सीमा से सटकर भी पाकिस्तान के कई शहर हैं. इनमें बहावलपुर, बहावलनगर, सुक्कुर, सदिकाबाद, रहीमयारखान, उमरकोट जैसे शहर हैं.

Credit: India Today

इसके अलावा बुरेवाला, साहिवाल, खैरपुर, पट्टोकी जैसे पाकिस्तान के छोटे शहर भी भारत के करीब हैं.

Credit: India Today