पाकिस्तानी एयरलाइंस की एयरहॉस्टेस का ड्रेस कोड क्या है?

18 April 2025

आपने फ्लाइट से सफर दौरान एयर होस्टेस को जरूर देखा होगा.

हर एयरलाइंस और हर देश की एयर होस्टेस के ड्रेस कोड अलग-अलग होते हैं.

हमारे देश में भी कई एयरलाइंस हैं, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस की एयर होस्टेस की ड्रेस डार्क ब्लू होती है. 

एयर इंडिया की एयर होस्टेस की ड्रेस कोड साड़ी होती है और लड़के ब्लू कोट-पैंट पहनते हैं. 

PIA की एयर होस्टेस  के यूनिफॉर्म कई बार बदले गए. सबसे पहले मशहूर फ्रेंच डिजाइनर पियरे कार्डिन ने तैयार किया था.

इसके बाद 1950 में एयरहोस्टेज की ड्रेस सफेद सलवार और दुपट्टा के साथ सफेद कॉलर वाली लंबी ड्रेस थी.

इसके बाद 1966 में कार्डन ने PIA एयरहोस्टेज के लिए नई ड्रेस कोड डिजाइन की थी, जिसमें ए लाइन ट्यूनिक, एक ए लाइन ट्राउजर और सिर को कवर करने के लिए एक दुपट्टा था.  साल 2016 में एक बार फिर से PIA की एयरहोस्टेज की ड्रेस में बदलाव किया गया. 

अभी PIA की एयरहोस्टेज की मैरून रंग की ड्रेस है. जिसमें सीधा प्रिंसेस-कट है और इसे एक जैकेट के साथ सिलवाया जाता है. इसके साथ ही हेड-स्कार्फ होता है.