पाकिस्तान में है डुप्लीकेट ताजमहल, कहानी भी सेम! देखें आगरा वाले से कितना अलग?

04 March 2025

मुगल सम्राट शाहजहां ने भारत में ताजमहल बनवाया था. इस खूबसूरत अजूबे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

Credit" Pixabay

लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि एक ताजमहल पाकिस्तान में भी है. आइए देखते है कि वह दिखता कैसा है और उसकी कहानी क्या है.

Credit" Pixabay

पाकिस्तान के ताजमहल कहे जाने वाले इस महल को अब्दुल रसूल ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया है. इसे उमरकोट में बनवाया गया है.

Credit: Pakistan Social Media

कहा जाता है कि अब्दुल रसूल पत्नी मरियम से बेहद मोहब्बत करते थे. अब्दुल ने 18 साल की उम्र में 40 साल की मरियम से निकाह कर लिया था.

Credit: Pakistan Social Media

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक दोनों 40 साल साथ रहे. इनका इश्क ऐसा था कि हर कोई इनकी ही चर्चा करता था.

Credit: Pakistan Social Media

एक समय ऐसा आया जब उनकी पत्नी बहुत बीमार पड़ गई और फिर उनका देहांत हो गया.

Credit: Pakistan Social Media

पत्नी के इंतकाल के बाद उन्होंने सोचा कि पाकिस्तान में भी ताजमहल जैसा कुछ बनवाया जाए. 

Credit: Pakistan Social Media

इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में पत्नी की क्रब्र पर ताजमहल जैसा किला बनवाने का सोचा.

Credit: Pakistan Social Media

उन्होंने पाकिस्तान में भी ताजमहल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया. कहा जाता है कि उस वक्त पाकिस्तान के ताहमहल को बनवाने में 12 से 15 लाख रुपये खर्च हुए थे.

Credit: Pakistan Social Media

अब इस ताजमहल की चर्चा पूरे पाकिस्तान में है. हालांकि इसका असली नाम ताजमहल नहीं है बस इसकी बनावट आगरा के ताजमहल से मिलती है इसलिए लोग इसे पाकिस्तान के ताजमहल नाम से जानते हैं.

Credit: Pakistan Social Media