आतंकवाद के मामले में दूसरे नंबर पर है पाकिस्तान, फिर पहले पर कौन है?

06 Mar 2025

जब भी बात आतंकवाद की आती है तो सबसे पहले दिमाग में पाकिस्तान का नाम आता है.

Credit:  Pixabay

लेकिन क्या वाकई में आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान सबसे आगे है? इसका जवाब है नहीं.

Credit:  Pixabay

हालांकि, इस मामले में पहला नहीं तो पाकिस्तान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया हुआ है. लेकिन अब सोचने वाली बात है कि फिर पहले नंबर पर कौन है?

Credit:  Pixabay

इस देश ने टेरिरज्म के मामले में पाकिस्तान को भी पछाड़ दिया है. यह देश है बुर्किना फोसो (Burkina Faso).

Credit:  AFP

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस की ओर से जारी रिपोर्ट में 163 देशों की आतंकवाद संबंधी रैंकिंग जारी की गई है.

Credit:  Pixabay

इस लिस्ट में पश्चिम एशिया का बुर्किना फोसो पहले नंबर पर है, उसके बाद पाकिस्तान और सीरिया तीसरे नंबर पर हैं.

Credit:  AFP

बुर्किना फ़ासो पश्चिम अफ़्रीका का एक देश है. इस देश की सीमा उत्तर-पश्चिम में माली, उत्तर-पूर्व में नाइजर, दक्षिण-पूर्व में बेनिन, दक्षिण में टोगो, घाना और दक्षिण-पश्चिम में आइवरी कोस्ट से लगती है.

Credit:  AFP

BBC के अनुसार, इस देश को 1960 में अपर वोल्टा के रूप में स्वतंत्रता मिली थी. इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर औगाडौगू है.

Credit:  AFP

इसका क्षेत्रफल 274,200 sq किमी है. 2024 में, देश की जनसंख्या लगभग 23.6 मिलियन है.

Credit:  Reuters

इस देश में French, Mossi, Bissa, Dyula, Fula भाषाएं बोली जाती हैं. बुर्किना फ़ासो के राष्ट्रपति का नाम इब्राहीम त्राओरे (Ibrahim Traore) है.

Credit:  Reuters

Global Community Engagement and Resilience Fund के अनुसार,  2023 में आतंकवाद से होने वाली मौतों की वैश्विक कुल संख्या में से 47% मौतें साहेल में हुईं.

Credit:  AFP

जबकि 2007 में यह संख्या सिर्फ़ एक प्रतिशत थी. पिछले 15 वर्षों में, साहेल में आतंकवाद के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 2,860% की वृद्धि हुई है.

Credit:  Reuters