06 Mar 2025
जब भी बात आतंकवाद की आती है तो सबसे पहले दिमाग में पाकिस्तान का नाम आता है.
Credit: Pixabay
लेकिन क्या वाकई में आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान सबसे आगे है? इसका जवाब है नहीं.
Credit: Pixabay
हालांकि, इस मामले में पहला नहीं तो पाकिस्तान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया हुआ है. लेकिन अब सोचने वाली बात है कि फिर पहले नंबर पर कौन है?
Credit: Pixabay
इस देश ने टेरिरज्म के मामले में पाकिस्तान को भी पछाड़ दिया है. यह देश है बुर्किना फोसो (Burkina Faso).
Credit: AFP
इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस की ओर से जारी रिपोर्ट में 163 देशों की आतंकवाद संबंधी रैंकिंग जारी की गई है.
Credit: Pixabay
इस लिस्ट में पश्चिम एशिया का बुर्किना फोसो पहले नंबर पर है, उसके बाद पाकिस्तान और सीरिया तीसरे नंबर पर हैं.
Credit: AFP
बुर्किना फ़ासो पश्चिम अफ़्रीका का एक देश है. इस देश की सीमा उत्तर-पश्चिम में माली, उत्तर-पूर्व में नाइजर, दक्षिण-पूर्व में बेनिन, दक्षिण में टोगो, घाना और दक्षिण-पश्चिम में आइवरी कोस्ट से लगती है.
Credit: AFP
BBC के अनुसार, इस देश को 1960 में अपर वोल्टा के रूप में स्वतंत्रता मिली थी. इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर औगाडौगू है.
Credit: AFP
इसका क्षेत्रफल 274,200 sq किमी है. 2024 में, देश की जनसंख्या लगभग 23.6 मिलियन है.
Credit: Reuters
इस देश में French, Mossi, Bissa, Dyula, Fula भाषाएं बोली जाती हैं. बुर्किना फ़ासो के राष्ट्रपति का नाम इब्राहीम त्राओरे (Ibrahim Traore) है.
Credit: Reuters
Global Community Engagement and Resilience Fund के अनुसार, 2023 में आतंकवाद से होने वाली मौतों की वैश्विक कुल संख्या में से 47% मौतें साहेल में हुईं.
Credit: AFP
जबकि 2007 में यह संख्या सिर्फ़ एक प्रतिशत थी. पिछले 15 वर्षों में, साहेल में आतंकवाद के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 2,860% की वृद्धि हुई है.
Credit: Reuters