क्या पाकिस्तान में कुत्तों की तरह पाल सकते हैं शेर? वहां का ये वीडियो चौंकाने वाला है

08 July 2025

पाकिस्तान के लाहौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शेर घर की दीवार फांदकर सड़क से गुजर रहे लोगों पर हमला कर देता है.

Credit: Twiiter (X)

इसके बाद पाकिस्तान की पुलिस ने एक्शन लेते हुए शेर के रखवाले को गिरफ्तार कर लिया है.

Credit: Image By Meta AI

इसी के साथ अब ऐसे घरों की तलाश की जा रही है, जहां शेर और बड़े जानवरों को पाला जा रहा है.

Credit: Image By Meta AI

पाकिस्तान में नागरिकों को शेर-चीता पालने की अनुमति है.

Credit: Image By Meta AI

इसी कारण वहां के रईस लोग शेर ऐसे पालते हैं जैसे लोग अपने घरों में कुत्ता-बिल्ली पालते हैं.

Credit: Image By Meta AI

लेकिन इसके लिए भी वहां की सरकार ने नियम बनाए हुए हैं.

Credit: Image By Meta AI

पाकिस्तान में जंगली जानवर (जैसे शेर, चीता, तेंदुआ आदि) को पालतू जानवर की तरह रखना कई लोग एक स्टेटस सिंबल मानते हैं.

Credit: Image By Meta AI

इसलिए वहां अमीर और प्रभावशाली लोग इन्हें पालना पसंद करते हैं, और ऐसा बहुत असामान्य भी नहीं है.

Credit: Image By Meta AI

लेकिन इसके लिए कुछ नियम भी हैं. जैसे लाइसेंस लेना जरूरी होता है. यानी बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति ऐसे जंगली जानवर नहीं पाल सकता.

Credit: Image By Meta AI

बड़े जंगली जानवरों (जैसे शेर या बाघ) को शहर की सीमा के बाहर ही रखना होता है.

Credit: Image By Meta AI

यानी इन्हें घर या रिहायशी इलाके में रखना कानूनन गलत है.

Credit: Image By Meta AI

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़े जानवरों को पालने के लिए 50 हजार पाकिस्तानी रुपये जमा करने होते हैं (भारतीय रुपये में यह कीमत 15 हजार के आसपास हुई).

Credit: Image By Meta AI