इस देश में पैर नहीं रख सकते पाकिस्तानी, उनके पासपोर्ट पर भी लिखी है ये बात

23 Aug 2025

Photo: Pexels

पाकिस्तान के पासपोर्ट पर साफ-साफ लिखा है "Not Valid for Israel" यानी कि इस पासपोर्ट से इजारयल देश में एंट्री नहीं की जा सकेगी.

Photo: facebook\@the halal squad

इजरायल को छोड़कर इस पासपोर्ट से दुनिया के किसी भी देश जाया जा सकता है.

Photo: facebook\@the halal squad

ऐसा क्यों हैं? आइए आपको बताते हैं.

Photo: Pixabay

असल में, इजरायल का पाकिस्तान से राजनीतिक या व्यावसायित तौर पर कोई रिश्ता नहीं है.

Photo: Pixabay

पाकिस्तानी पासपोर्ट में लिखा है कि वे इज़राइल की यात्रा के लिए मान्य नहीं हैं क्योंकि पाकिस्तान इज़राइल को एक वैध राज्य के रूप में मान्यता नहीं देता.

Photo: Reddit\@r/pakistan

यह नीति पाकिस्तान के फ़िलिस्तीनी आंदोलन के प्रबल समर्थन और उन अन्य मुस्लिम-बहुल देशों के साथ उसके गठबंधन से उपजी है जिन्होंने इज़राइल को मान्यता नहीं दी है.

Photo: Reddit\@r/passport

पाकिस्तान इजरायल को एक देश के रूप में नहीं मानता है. संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान अक्सर इज़रायल के खिलाफ फिलिस्तीन के पक्ष में वोट देता है.

Photo: Pexels

पाकिस्तान की सरकार और जनता लंबे समय से इज़रायल के कब्जे वाली फिलिस्तीनी जमीन और यरूशलेम की स्थिति के खिलाफ हैं.

Photo: Pexels

इसी कारण पाकिस्तानी नागरिकों के इज़रायल यात्रा पर आधिकारिक रोक है.

Photo: Pexels