पाकिस्तान या भारत... किसके पास है ज्यादा फाइटर प्लेन?

28 APRIL 2025

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन बढ़ गई है. दोनों देशों के बीच जंग का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस बीच आइए जानते हैं कि पाकिस्तान की सेना में कितने फाइटर प्लेन हैं और भारत से कितना कम है.

डेटा के अनुसार, भारत की एयरफोर्स के पास 513 फाइटर प्लेन हैं.

वहीं, पाकिस्तान की बात की जाए को पड़ोसी देश पाक के पास भारत से कम यानी कि 328 फाइटर प्लेन हैं.

अटैक जेट्स की बात करें तो भारत के पास 130 अटैक जैट हैं.

पाकिस्तान के पास युद्ध के लिए 90 अटैक जैट्स हैं.