जैसे भारत में लाल किला है, वैसे पाकिस्तान में क्या है? जहां वो झंडा फहराते हैं

14 Aug 2025

Photo: Wikipedia

14 अगस्त को पाकिस्तान में यौम-ए आज़ादी का दिन मनाया जाता है. जैसे भारत में स्वतंत्रता दिवत होता है इसी तरह पाकिस्तान में यौम-ए आज़ादी होता है.

Photo: Pixabay

भारत की तरह पाकिस्तान में भी इस दिन वहां के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं.

Credit: Credit name

भारत में 15 अगस्त को लाल किले पर पीएम झंडा फहराते हैं, इसी तरह पाकिस्तान में झंडा कहां फहराया जाता है? आइए आपको बताते हैं.

Photo: PTI

भारतीय पीएम लाल किले पर झंडा फहराते हैं, वैसे पाकिस्तान के पीएम इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्युमेंट में पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं.

Photo: Wikipedia

यह पाकिस्तान का राष्ट्रीय स्मारक है. इसे इस्लामाबाद के शकरपारियां पहाड़ी के पश्चिमी सिरे पर बनवाया हुआ है.

Photo: Pixabay

साल 2002 में पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने इस्लामाबाद में एक राष्ट्रीय स्मारक बनाने का सुझाव दिया था.

Photo: Pixabay

इसके बाद यह शानदार पाकिस्तान स्मारक 2006 में इंजीनियर सैयद महमूद खालिद की देखरेख में बनकर तैयार हुआ था.

Photo: Pixabay

इसका उद्घाटन समारोह 23 मार्च 2007 को हुआ और पाकिस्तान स्मारक जनता के लिए खोल दिया गया. 

Credit: Credit name