14 May 2025
प्रेमानंद महाराज आध्यात्मिक गुरु हैं, उनका सतसंग सुनने के विए देश-विदेश में लाखों अनुयायी आते हैं. भारत में प्रेमानंद महाराज की काफी लोकप्रियता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग प्रेमानंद महाराज के बारे में जानना चाहते हैं.
पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड से पता चलता है कि पाकिस्तान के लोग इंटरनेट पर प्रेमानंद महाराज इंडियन गुरु सर्च कर रहे हैं.
इसके अलावा पाकिस्तान के गूगल पर लोग प्रेमानंद महाराज की उम्र कितनी है, यह भी पता लगा रहे हैं.
पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड में सबसे ज्यादा premanand maharaj, premanand ji maharaj, premanand maharaj age, Indian guru premanand maharaj की-वर्ड सर्च किए जा रहे हैं.