पाकिस्तान की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन कौन-सी है? वंदे भारत के आगे कितना टिकती है?

04 March 2025

भारत में सबसे तेज वंदे भारत ट्रेन चलती है. वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 160 किमी/घंटा है.

लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन कौन सी है और वे वंदे भारत की तुलना में कैसी है? आइए आपको बताते हैं.

Credit: AFP

पाकिस्तान की सबसे तेज़ ट्रेन काराकोरम एक्सप्रेस है. यह रोज़ाना कराची से लाहौर के बीच चलती है.

कराची और लाहौर के बीच की दूरी करीब 1,241 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में ट्रेन को करीब 18 घंटे लगते हैं.

यह ट्रेन कराची-पेशावर रेलवे लाइन, खानेवाल-वजीराबाद शाखा लाइन और शाहदरा बाग-सांगला हिल शाखा लाइन पर यात्रा करती है.

उत्तरी पाकिस्तान में प्रसिद्ध कराकोरम पर्वत श्रृंखला के नाम पर बनी कराकोरम एक्सप्रेस को "पाकिस्तान की सबसे तेज़ ट्रेन" का खिताब मिला हुआ है.

पाकिस्तान की सबसे तेज़ ट्रेन होने के बावजूद इसकी अधिकतम गति 105 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इसकी तुलना में भारत की वंदे भारत ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा है.