फंस गया पाकिस्तान? भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने से झेलेगा करोड़ों का नुकसान

26 Apr 2025

Credit: Pexel

ये पहली बार नहीं है पाकिस्तान ने भारत का एयरस्पेस बंद किया है.2019 के पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया था...

Credit:Pexel

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट कहती है कि 2019 में करीब 688 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है.

Credit:Pexel

आंकड़ें कहते हैं भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने का सबसे बड़ा झटका खुद पाकिस्तान को ही लगने वाला है. हर दिन करीब 75 लाख रुपये की कमाई से पाकिस्तान हाथ धो बैठेगा.

Credit:Pexel

एक फ्लाइट के एवज में पाकिस्तान को लगभग 700 से 800 डॉलर तक ओवरफ्लाइट फीस मिलती थी. अब ये मोटी कमाई पाकिस्तान के हाथ से निकलती जा रही है.

Credit: Pexel

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को भी नुकसान होगा, क्योंकि लंबा रूट अपनाने और उड़ानें रद्द होने से हर दिन करीब 460,000 डॉलर का घाटा झेलना प

Credit: Pexel

एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान के एविएशन सेक्टर पर दोहरी मार पड़ेगी. ओवरफ्लाइट फीस गायब और घरेलू एयरलाइनों पर ऑपरेशनल कॉस्ट का अतिरिक्त बोझ.

Credit: Pexel

अगर एयरस्पेस लंबे वक्त तक बंद रहा, तो पाकिस्तान को सालाना करीब 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हो सकता है. यह संकट और गहरा सकता है.

Credit: Pexel