पाकिस्तान में भी हैं ये खूबसूरत बीच, ऐसा होता है नजारा, क्या वहां बिकिनी पहन सकते हैं?

21 April 2024

पड़ोसी देश पाकिस्तान में क्या चल रहा है और वह कैसा दिखता है यह जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं.

Credit: Reuters

क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में सिर्फ वादियां ही नहीं, बल्कि समुद्र भी है.

Credit: Reuters

पाकिस्तान में अरब सागर के किनारे कई समुद्र तट हैं. इन बीच में सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में कराची में क्लिफ्टन बीच सी व्यू बीच शामिल है.

Credit: Reuters

इसके अलावा पाकिस्तान के समुद्र तटों में कराची में फ्रेंच बीच, हॉक्सबे और सैंडस्पिट साथ ही बलूचिस्तान में ओरमारा बीच और कुंड मालिर भी बेहद खूबसूरत है.

Credit: Reuters

कराची का क्लिफ्टन बीच, जिसे सीव्यू के नाम से भी जाना जाता है, स्थानीय लोगों का पसंदीदा है.

Credit: Reuters

यहां, आप ऊंट और घोड़े की सवारी कर सकते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट के लिए भी यहां कई सुविधा हैं.

Credit: Reuters

पाकिस्तान में समुद्र तटों पर बिकनी पहनने पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है, लेकिन इसे आम तौर पर कम उचित माना जाता है.

Credit: Reuters

खासकर अधिक रूढ़िवादी क्षेत्रों में. पाकिस्तान में मुस्लिम महिलाएं अक्सर बुर्क या ऐसे कपड़े पहनते हैं जो अधिक ढके होते हैं.

Credit: Reuters