pakistan army 4ITG 1745816339038

पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है?

AT SVG latest 1

28 April 2025

pahalgamITG 1745473309510

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है.

g0389b89d5 1745816441

सिंधु नदी का पानी रोकने के बाद दोनों देशों के बीच जंग का अनुमान लगाया जा रहा है.

pakistan army 5ITG 1745816341058

इस बीच पाकिस्तान की आर्मी और उनके सैनिकों के लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान आर्मी में भर्ती सैनिकों को कितनी सैलरी मिलती है.

pakistan army 1ITG 1745816345064

पाकिस्तान में सेना के जवानों और अधिकारियों का वेतन बेसिक पे स्केल (BPS) प्रणाली के आधार पर तय होता है.

pakistan army 6ITG 1745816343118

इसमें हर सैनिक की सैलरी उसकी रैंक और पद के अनुसार अलग-अलग होती है.

pakistan army 2ITG 1745816334894

पाकिस्तान आर्मी में एक आम सैनिक या लांस नायक आमतौर पर BPS 5 या 6 में आते हैं.

pakistan army 2ITG 1745816334894

इनका मासिक वेतन करीब 18,000 से 30,000 पाकिस्तानी रुपये होता है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 5,500 से 9,000 रुपये के आसपास बैठता है.

pakistan army 3ITG 1745816337061

JCO रैंक के अधिकारियों का वेतन BPS 7 से शुरू होता है. इन्हें हर महीने लगभग 20,000 से 40,000 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं, जो भारतीय रुपये में 6,000 से 12,000 रुपये के बराबर होता है.

pakistan army 6ITG 1745816343118

पाकिस्तानी सेना में कैप्टन का पद BPS 17 के अंतर्गत आता है. इस रैंक के अधिकारियों को 50,000 से 90,000 पाकिस्तानी रुपये तक मासिक वेतन मिलता है, जो भारत में 15,000 से 27,000 रुपये के करीब होता है.

pakistan army 1ITG 1745816345064

मेजर रैंक के अधिकारी को 60,000 से 1,00,000 पाकिस्तानी रुपये महीना वेतन मिलता है. यह भारतीय रुपये में करीब 18,000 से 30,000 रुपये के बीच होता है.

पाकिस्तानी सेना में जनरल रैंक के अधिकारी BPS 21 या उससे ऊपर के स्केल में आते हैं.

 नका वेतन 2 लाख पाकिस्तानी रुपये प्रति माह से शुरू होता है और उनके अनुभव और पोस्टिंग के हिसाब से बढ़ता रहता है. 

इसके अलावा जनरलों को आलीशान घर, सरकारी गाड़ी, ड्राइवर, और अन्य कई भत्ते भी दिए जाते हैं.

पाकिस्तान सेना के सभी स्तरों के जवानों और अधिकारियों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं, जैसे मेडिकल, राशन, हाउस रेंट और अन्य एलाउंसेज़.