28 April 2025
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है.
सिंधु नदी का पानी रोकने के बाद दोनों देशों के बीच जंग का अनुमान लगाया जा रहा है.
इस बीच पाकिस्तान की आर्मी और उनके सैनिकों के लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान आर्मी में भर्ती सैनिकों को कितनी सैलरी मिलती है.
पाकिस्तान में सेना के जवानों और अधिकारियों का वेतन बेसिक पे स्केल (BPS) प्रणाली के आधार पर तय होता है.
इसमें हर सैनिक की सैलरी उसकी रैंक और पद के अनुसार अलग-अलग होती है.
पाकिस्तान आर्मी में एक आम सैनिक या लांस नायक आमतौर पर BPS 5 या 6 में आते हैं.
इनका मासिक वेतन करीब 18,000 से 30,000 पाकिस्तानी रुपये होता है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 5,500 से 9,000 रुपये के आसपास बैठता है.
JCO रैंक के अधिकारियों का वेतन BPS 7 से शुरू होता है. इन्हें हर महीने लगभग 20,000 से 40,000 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं, जो भारतीय रुपये में 6,000 से 12,000 रुपये के बराबर होता है.
पाकिस्तानी सेना में कैप्टन का पद BPS 17 के अंतर्गत आता है. इस रैंक के अधिकारियों को 50,000 से 90,000 पाकिस्तानी रुपये तक मासिक वेतन मिलता है, जो भारत में 15,000 से 27,000 रुपये के करीब होता है.
मेजर रैंक के अधिकारी को 60,000 से 1,00,000 पाकिस्तानी रुपये महीना वेतन मिलता है. यह भारतीय रुपये में करीब 18,000 से 30,000 रुपये के बीच होता है.
पाकिस्तानी सेना में जनरल रैंक के अधिकारी BPS 21 या उससे ऊपर के स्केल में आते हैं.
नका वेतन 2 लाख पाकिस्तानी रुपये प्रति माह से शुरू होता है और उनके अनुभव और पोस्टिंग के हिसाब से बढ़ता रहता है.
इसके अलावा जनरलों को आलीशान घर, सरकारी गाड़ी, ड्राइवर, और अन्य कई भत्ते भी दिए जाते हैं.
पाकिस्तान सेना के सभी स्तरों के जवानों और अधिकारियों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं, जैसे मेडिकल, राशन, हाउस रेंट और अन्य एलाउंसेज़.