किन लोगों को सेना में भर्ती करता है पाकिस्तान? पूरी करनी होती है ये शर्त

5 May 2025

भारतीय सेना में सैनिक भर्ती के लिए युवा 12वीं पास के बाद एनडीए परीक्षा, ग्रेजुएशन के बाद सीडीएस परीक्षा, तकनीकी प्रवेश योजना (TES), और सेना भर्ती रैलियों में शामिल हो सकते हैं.

इसके अलावा, इंडियन आर्मी में सैनिक बनने के लिए कुछ अन्य रास्ते भी हैं जैसे कि अग्निवीर, एनसीसी स्पेशल एंट्री, और स्पोर्ट्स कोटा.

लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी आर्मी में कितने पढ़े-लिखे युवाओं को भर्ती करता है? आइए जानते हैं.

पाकिस्तानी सेना में भर्ती होने के लिए कैंडिडेट 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.

सैनिक पदों के लिए शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल चेकअप होता है.

वहीं, अधिकारी पदों के लिए इंटर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (ISSB) परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में ट्रेनिंग होती है

पाकिस्तान सेना में सैनिक बनने के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है. साल 2000 से पहले केवल मुसलमान ही पाकिस्तानी सेना में भर्ती हो सकते थे.

लेकिन अब अल्पसंख्यक कैंडिडेट भी पाकिस्तानी सेना में भर्ती हो सकते हैं.