24 April 2025
दुनियाभर की सेनाओं की ताकत को आंकने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने 2025 के लिए नई रैंकिंग जारी की थी.
इस रैंकिंग में भारत दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना बना हुआ है, जबकि पाकिस्तान तीन पायदान फिसलकर 12वें स्थान पर पहुंच गया है.
2023 में पाकिस्तान 7वें स्थान पर था, 2024 में 9वें और अब 2025 में 12वें स्थान पर आ गया है. इससे साफ है कि उसकी सैन्य ताकत में गिरावट आई है.
पाकिस्तानी सेना में पांच लाख 60 हजार जवान हैं. सेना के पास 2000 टैंक, 400 आर्टिलरी गन, 425 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, 9 सबमरीन और 8 कॉम्बैट कैपेबल एयरक्राफ्ट हैं.
परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान के पास 150 से अधिक न्यूक्लियर वेपन हैं.
पाकिस्तान की थल सेना में लगभग 6,40,000 सक्रिय सैनिक तैनात हैं. थल सेना के पास अल-खालिद, T-80UD और अल-जर्रार जैसे युद्धक टैंक हैं.
वायु सेना की बात करें तो पाकिस्तान के पास JF-17 थंडर, F-16, और मिराज जैसे फाइटर जेट्स हैं.
इसकी नौसेना के पास अगोस्ता 90B पनडुब्बियां, तारिक-क्लास विध्वंसक और जुल्फिकार-क्लास फ्रिगेट्स जैसे अत्याधुनिक समुद्री युद्धपोत शामिल हैं. हालांक भारत के मुकाबले पाकिस्तान काफी पीछे है.
भारत के पास 14 लाख 55 हजार 550 ऐक्टिव सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 6 लाख 54 हजार ऐक्टिव सैनिक हैं.
भारत के रिजर्व सैनिकों की संख्या 11 लाख 55 हजार है जबकि पाकिस्तान के पास 5 लाख 50 हजार रिजर्व सैनिक हैं.
पैरामिलिट्री फोर्स को देखें तो भारत के पास जहां 25 लाख 27 हजार सैनिकों की क्षमता है वहीं पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है.