पाकिस्तान या भारत, किसके पास हैं कितने परमाणु बम?

29 April 2025

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की संभावना कम है, लेकिन गलतफहमी या तर्कहीन प्रतिक्रिया से स्थिति बिगड़ सकती है.

इस बीच आइए जानते हैं कि भारत के पास कितने परमाणु बम हैं और पाकिस्तान के पास कितने हैं.

दुनिया के 9 देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु बम है. इस लिस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन, यूनाइटेड किंगडम, पाकिस्तान, भारत, इज़राइल और उत्तर कोरिया.

इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान का नाम भी शामिल है लेकिन इस मामले में दोनों देशों में से कौन आगे है? आइए जानते हैं.

ucs.org के मुताबिक, भारत के पास करीब 160 परमाणु हथियार हैं और वह और भी अधिक परमाणु हथियार बना रहा है.

वहीं, पाकिस्तान की बात की जाए यहां 170 परमाणु भारत हैं यानी भारत से 10 ज्यादा.

विश्लेषकों का मानना ​​है कि पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में 170 परमाणु हथियार बना लिए हैं और अभी भी और अधिक उत्पादन कर रहा है.

Pictures Credit: Pixabay