पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर को हाफिज-ए-कुरान क्यों कहते हैं?

02 May 2025

कश्मीर पहलगाम में आतंकियों की करतूत के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन बढ़ गई है. 

भारत की सख्ती देखने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने गुरुवार कहा कि भारत के किसी भी "दुस्साहस" का त्वरित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा.

Credit: AFP

इस बीच पाकिस्तान के आर्मी जनरल आसिम मुनीर काफी चर्चा में हैं.

Credit: AFP

57 साल के आसिम मुनीर, 'हाफिज-ए-कुरान' का खिताब मिला हुआ है.

Credit: AFP

पाकिस्तान के जनरल को पड़ोसी देश में सभी आसिम हाफिज ए कुरान भी कहते हैं. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि इसका मतलब क्या है.

Credit: AFP

हाफिज-ए-कुरान" का मतलब होता है वह शख्स जो पवित्र कुरान को पूरी तरह से याद कर लेता है. उसको हाफ़िज़-ए-क़ुर'आन कहते हैं.

Credit: AFP

जो व्यक्ति कुरान की हर आयत को सही उच्चारण और ताजवीद (पढ़ने के नियम) के साथ याद कर लेता है, उसे हाफिज-ए-कुरान कहा जाता है.

Credit: Getty Images