बंटवारे में पाकिस्तान को कितने सैनिक मिले थे?

02 May 2025

आजादी के साथ-साथ हिंदुस्तान की जनता भारत और पाकिस्तान दो देशों में बंट गई थी.

Credit: AFP

सीमा बंटवारे के साथ देश की आर्मी और आर्मी के हथियारों में भी बंटवारा किया गया था.

Credit: Getty Images

आइए जानते हैं जब भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तब किस देश के हिस्से कितने सैनिक आए.

Credit: Getty Images

National Army Museum के अनुसार, विभाजन के बाद लगभग दो लाख 60 हजार लोग, जिनमें मुख्य रूप से हिंदू और सिख थे, भारत भेजे गए.

Credit: AFP

इसके अलावा पाकिस्तान में वो सैनिक भेजे गए जो मुख्य रूप से मुसलमान थे, इनकी संख्या एक लाख 40 हजार थी.

Credit: Getty Images

नेपाल में भर्ती की गई गोरखा ब्रिगेड को भारत और ब्रिटेन के बीच विभाजित कर दिया गया.

Credit: Getty Images

कई ब्रिटिश अधिकारी इस बदलाव में सहायता करने के लिए रुके रहे, जिनमें भारत के पहले सेनाध्यक्ष जनरल सर रॉबर्ट लॉकहार्ट और पाकिस्तान के पहले सेनाध्यक्ष जनरल सर फ्रैंक मेसरवी शामिल थे.

Credit: Getty Images

दोनों देशों के लिए आर्मी की अलग-अलग इकाइयों को विभाजित किया गया.

Credit: Getty Images

पाकिस्तान में 19वीं लांसर्स ने भारत में स्किनर हॉर्स से मुसलमानों के लिए अपने जाट और सिख सैनिकों का आदान-प्रदान किया.

Credit: AFP

भारत छोड़ने वाली अंतिम इकाई समरसेट लाइट इन्फैंट्री (प्रिंस अल्बर्ट) की पहली बटालियन थी, जो 28 फरवरी 1948 को बॉम्बे में उतरी थी.

Credit: Getty Images

पाकिस्तानी वायुसेना और नौसेना को भी भारत की तरह सीमित संसाधन मिले. इनके पास भी पुराने विमान और छोटे जहाज थे.

Credit: Getty Images