भारत के सामने कहीं नहीं टिकता... जानिए पाकिस्तान के पास टोटल कितना सोना है?

01 April 2025

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है.

इस बीच लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कौन सा देश किस चीज में एक दूसरे से आगे हैं.

अगर गोल्ड रिसर्व की बात की जाए को पाकिस्तान भारत के आगे दूर-दूर तक नहीं टिकता.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 2024 के चौथे क्वाटर तक 64.74 टन गोल्ड रिसर्व था.

भारत की बात की जाए तो World Gold Council यानी WGC की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में भारत की सेंट्रल बैंकों ने मिलकर 53 टन गोल्ड खरीदा है.

WGC के मुताबिक, RBI ने नवंबर में 8 टन गोल्ड खरीदा, जिसके बाद RBI का कुल गोल्ड रिजर्व बढ़कर 876 टन हो गया है.

इस तरह से 2024 में भारत ने कुल 73 टन गोल्ड की खरीददारी की है.

WGC की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2024 में गोल्ड खरीदने के मामले में भारत का स्थान पोलैंड के बाद दूसरा रहा है.