OYO होटल में गए हैं लेकिन क्या इसकी फुलफॉर्म पता है? ट्रैवलर्स भी बताने में फेल

25 Nov 2024

OYO एक ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म है. इसकी मदद से, देश के किसी भी शहर में ठहरने के लिए कमरा बुक किया जा सकता है.

Credit: Getty Images

अगर आपने कभी OYO होटल बुक किया है तो क्या आप इसकी फुलफॉर्म जानते हैं.

Credit: Getty Images

अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल रहता है इस कंपनी का नाम 'oyo' क्यों रखा गया. आइए जानते हैं इसका जवाब.

Credit: Facebook

होटल बुकिंग साइट OYO का फुलफॉर्म ऑन योर ओन है. इससे कस्टमर को यह संदेश मिलता है कि होटल का रूम अब पूरी तरह आपका है.

Credit: Reuters

OYO को भारत की सबसे बड़ी और शायद सबसे पहली स्टार्टअप कंपनी माना जाता है. इसकी स्थापना रितेश अग्रवाल ने 2013 में की थी.

Credit: Reuters

रितेश अग्रवाल ने शुरुआत में इसका नाम ‘ओरावल’ रखा था. 2013 में, उन्होंने इसका नाम बदलकर OYO रूम्स कर दिया.

Credit: Fcaebook