25 Nov 2024
OYO एक ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म है. इसकी मदद से, देश के किसी भी शहर में ठहरने के लिए कमरा बुक किया जा सकता है.
Credit: Getty Images
अगर आपने कभी OYO होटल बुक किया है तो क्या आप इसकी फुलफॉर्म जानते हैं.
Credit: Getty Images
अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल रहता है इस कंपनी का नाम 'oyo' क्यों रखा गया. आइए जानते हैं इसका जवाब.
Credit: Facebook
होटल बुकिंग साइट OYO का फुलफॉर्म ऑन योर ओन है. इससे कस्टमर को यह संदेश मिलता है कि होटल का रूम अब पूरी तरह आपका है.
Credit: Reuters
OYO को भारत की सबसे बड़ी और शायद सबसे पहली स्टार्टअप कंपनी माना जाता है. इसकी स्थापना रितेश अग्रवाल ने 2013 में की थी.
Credit: Reuters
रितेश अग्रवाल ने शुरुआत में इसका नाम ‘ओरावल’ रखा था. 2013 में, उन्होंने इसका नाम बदलकर OYO रूम्स कर दिया.
Credit: Fcaebook