क्या आपको नजर आ रहा कैटरपिलर? 7 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

30 July  2023

Credit: The Minds Journal

दिमाग को सतर्क और एक्टिव रखने के लिए समय-समय पर दिमाग की एक्सरसाइज करते रहनी चाहिए. इसका सबसे आसान तरीका ऑप्टिकल इल्यूजन वाले क्विज खेलना है.

Optical Illusion

Credit: Freepik

आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको एक कैटरपिलरल ढूंढना है.

Optical Illusion

Credit: Freepik

इस तस्वीर में एक पत्ता है और इसके बीच-बीच में से पीछे लगे हुए की सारे पत्ते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है, जैसे इसमें बस पत्ते ही पत्ते हैं.

Optical Illusion

हालांकि, इसमें एक कैटरपिलर भी छिपा है, पर ये आसानी से नजर नहीं आ रहा है. इसे आपको 7 सेकंड में अंदर-अंदर ढूंढना है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Optical Illusion

कैटरपिलर नहीं मिल रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप उसे घेरे में यहां देख सकते हैं.

Optical Illusion