सोशल मीडिया स्क्रोल करते हुए ऐसी कई तस्वीरें दिखती हैं, जो हमें कन्फ्यूज कर देती हैं.
ऐसी तस्वीरें हमारा पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. ये ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें होती हैं.
कभी किसी तस्वीर में कुछ खोजना होता है तो कभी क्विज सॉल्व करने होते हैं.
अगर आपको ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों में छिपे रहस्य सुलझाने में मजा आता है तो आगे देखिए.
इस तस्वीर में बहुत सारे आम रखे हुए हैं. इन्हीं आमों के बीच एक चूहा बैठा हआ है. बस आपको इस चूहे को ढूंढ निकालना है.
क्या आपने आसानी से खोज लिया चूहा? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. अगर नहीं तो अगला स्लाइड देखिए.
अगर आप गौर से देखें तो पता चलेगा कि चूहा ठीक आपके सामने आम के ऊपर बैठा हुआ है. उसे आप काले घेरे में देख सकते हैं.