16 Oct 2024
Pic Credit: India Today
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर को पहली सरकार मिल गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के विधायक दल के नेता उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने हैं.
Pic Credit: India Today
विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को कुल 90 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली. इनमें से 42 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 6 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं कुल 90 सीटों में से बीजेपी 29 सीटें जीतने में सफल रही.
Pic Credit: India Today
जम्मू-कश्मीर की राजनीति में प्रमुख हस्तियों में शामिल उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सफर के साथ उनकी शिक्षा की भी चर्चा होती रहती है.
Pic Credit: India Today
केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे 54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला का जन्म 10 मार्च 1970 को यूके के रोचफोर्ड, एसेक्स, इंग्लैंड में हुआ था.
Pic Credit: India Today
वे एक बहुत ही प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से हैं. उनके दादा, शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को 'कश्मीर का शेर' कहा जाता था. जिन्होंने जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) की स्थापना की.
Pic Credit: India Today
शेख मोहम्मद अब्दुल्ला, भारत में विलय के बाद जम्मू और कश्मीर के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री (1948-53) थे. बाद में वे जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री (1975-82) भी रहे.
Pic Credit: India Today
उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला साल 1982 और 2002 के बीच तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे. उनकी मां मोली अबदुल्ला, ब्रिटिश हैं. इसलिए उनकी परवरिश बहुसांस्कृतिक परिवेश में हुई है.
Pic Credit: India Today
उमर अब्दुल्ला ने साल 1994 में पायल नाथ से शादी की थी, लेकिन 2011 में वे अगल हो गए. उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम जाहिर और जमीर है.
Pic Credit: India Today
उमर अबदुल्ला की शुरुआती पढ़ाई बर्न हॉल स्कूल, सोनवार बाग, श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस स्कूल, सनावर, बोर्डिंग स्कूल से हुई है.
Pic Credit: India Today
इसके बाद उन्होंने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से कॉर्मस में बैचलर डिग्री प्राप्त की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे विदेश चले गए.
Pic Credit: India Today
उन्होंने स्कॉटलैंड के स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी (University of Strathclyde) से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्टग्रेजुएशन (MBA) की उपाधि प्राप्त की.
Pic Credit: India Today
उमर अब्दुल्ला ने साल 1998 में लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से 12वीं लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया.
Pic Credit: India Today
साल 1999 में वे फिर से चुने गए, जिसमें उन्हें वाजपेयी सरकार द्वारा केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया. 2001 में, उन्हें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बनाया गया.
Pic Credit: India Today
साल 2009 में पहली बार 38 साल की उम्र (सबसे कम उम्र वाले) में उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे. वे 2015 तक उत्तर-पश्चिमी भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वर्तमान में वे JKNC के उपाध्यक्ष हैं.
Pic Credit: India Today