क्या सही में कभी बंदर मरते हुए दिखाई नहीं दिए, अकेले में जाकर प्राण त्यागते हैं?

11 Aug 2025

बंदरों को लेकर अक्सर कहा जाता है कि जब उनकी उम्र पूरी हो जाती है वे बूढ़े हो जाते हैं तो अकेले में जाकर अपने प्राण त्यागते हैं.

Photo: Pixabay

माना जाता हैं कि बंदरों को मरते हुए कुछ ही लोगों ने देखा होगा. इन्हें मरते देखना आम नहीं.

Photo: Pixabay

इस बात में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए हमने बंदरों पर रिसर्च कर चुके और उनपर पेपर्स लिख चुके डॉक्टर Baijuraj MV से बात की.

Photo: Pixabay

Baijuraj MV ने बताया कि असल में जानवर के समूह में जब कोई बूढ़ा हो जाता है तो उसे ग्रुप से निकाल दिया जाता है.

Photo: Pixabay

ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने साथियों के साथ शिकार नहीं कर पाता. इसलिए वे फिर अकेले रहता या कहीं चला जाता है क्योंकि उसे पालयन में भी परेशानी होती है.

Photo: Pixabay

बंदर हमेशा ग्रुप में नजर आते हैं. उनमें बूढ़े बंदर बहुत कम ही दिखाई देते हैं, क्योंकि वे अकेले में जंगल में जाकर रहने लगते हैं.

Photo: Pixabay

जंगल में वे कुछ दिन छोटे कीड़े मौकड़े या छोटी चीजें खाकर पेट भरते हैं और फिर कुछ दिनों में प्राण त्याग देते हैं.

Photo: Pixabay

ऐसा सिर्फ बंदरों के साथ ही नहीं है. शिकार करने वाले अधिकतर जानवरों में बूढ़े जानवर अकेले ही रहते हैं.

Photo: Pixabay

इस बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं है कि बंदरों को कोई मरता हुआ नहीं देख सकता है. जो लोग बंदर पालते हैं वे अपने पालू जानवर को अपनी आंखों के सामने ही प्राण त्यागते देखते हैं.

Photo: Pixabay

Baijuraj MV वाइल्डलाइफ़ एसओएस, आगरा में कंज़र्वेशन प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर हैं.

Photo: Pixabay