05 Mar 2025
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बाइक टैक्सी एक अच्छा विकल्प बन गई है. यह सस्ती, तेज़, और आरामदायक यात्रा का अनुभव देती है.
Credit: Facebook
हालांकि, अक्सर यह सवाल उठता है कि बाइक टैक्सी चलाने वाले राइडर्स कितनी कमाई करते हैं.
Credit: Getty Images
इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने ओला, ऊबर, और रैपिडो के साथ काम करने वाले बाइक टैक्सी ड्राइवर्स से बात की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया.
दिल्ली-एनसीआर में दो साल से रैपिडो बाइक टेक्सी चला रहे कुलदीप ने बताया कि रैपिडो का ऐसा कोई फिक्स नहीं होता कि इतने किलोमीटर की राइड पर राइडर को इतने पैसे दिए जाएंगे.
अगर एक किलोमीटर का राइड है और कस्टमर 30 रुपये पे कर रहा है तो ड्राइवर को काटकर 17 रुपये तक दे दिए जाते हैं.
कई बार यह कम और ज्यादा भी हो सकते हैं. 100 रुपये की राइड पर लगभग हर कंपनी राइडर को 70 से 80 रुपये देती है.
वहीं, एक अन्य राइडर विपिन ने बताया कि ऊबर ने शुरुआती 30 रुपये फिक्स किए हुए होते हैं. कितने भी किलोमीटर की राइड हो पूरे दिन के ऊबर राइडर से 30 रुपये लेती है.
Credit: Getty Images
यह फिक्स होते हैं और इसके अलावा हर राइड पर ऊबर अपना कमीशन भी लेती है.
Credit: Getty Images
वहीं कुलदीप ने बताया कि ओला में पैसे थोड़े कम मिलते हैं. मान लीजिए एक किलोमीटर की राइड है तो ओला राइडर को 7 रुपये देती है.
लेकिन अगर राइडर रात में बाइक टेक्सी चलाना है तो दिन के मुकाबले उस ज्यादा पैसे मिलते हैं.
Credit: AFP
अगर कोई राइड कैंसिल कर दे, तो राइडर को इसके लिए कंपनी की तरफ से कोई रकम नहीं मिलती, भले ही कस्टमर से राइड कैंसिल के लिए शुल्क लिया गया हो.
Credit: AFP