11 Apr 2025
भारत में हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग आरक्षण व्यवस्था है. क्या आप जानते हैं कुछ राज्य में ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया जाता है.
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ओबीसी आरक्षण को लेकर किस राज्य में क्या व्यवस्था है...
कई राज्यों में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाता है.
27 फीसदी आरक्षण देने वाले राज्यों में असम, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दमन और द्वीप शामिल है.
कुछ राज्य ऐसे हैं, जो 27 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देते हैं. तमिलनाडु में तो 50 फीसदी तक है.
इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 29%, बिहार में 33%, कर्नाटक में 32%, केरल में 40%, तमिलनाडु में 50%, अंडमान एंड निकोबार में 38%, पुडुचेरी में 34% आरक्षण हैं.
कुछ राज्य में 27 फीसदी से कम आरक्षण दिया जाता है. सबसे कम दादर में 5 फीसदी आरक्षण है.
इनमें छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश में 14%, हिमाचल प्रदेश में 12%, मणिपुर में 17%, पंजाब में 12%, राजस्थान में 21%, सिक्किम में 21% आरक्षण की व्यवस्था है.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और लक्षद्वीप में ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं है.