UPSC या IIT JEE नहीं, ये है दुनिया का सबसे टफ एग्जाम, जानें क्यों?

08 Feb 2024

आनंद महिंद्रा के हाल ही में किए गए एक ट्वीट के बाद IIT JEE या UPSC परीक्षाओं में सबसे टफ कौन? की डिबेट शुरू हो गई थी. उन्होंने '12th Fail' मूवी देखने के बाद कई लोगों से इस बारे में बात भी की थी.

Credit: Twitter

उन्होंने अपने ट्वीट में बताया था कि जेईई और यूपीएससी दोनों एग्जाम दे चुके एक युवा का कहना था कि UPSC CSE ज्यादा टफ है, जबकि वर्ल्ड रैंकिंग में JEE को ज्यादा टफ माना गया है. 

Credit: Twitter

उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि अगर ये आम धारणा है तो 'The World Ranking' को अपनी लिस्ट में बदलाव करना चाहिए. 

Credit: Twitter

लेकिन आपको बता दें कि इस लिस्ट में यूपीएससी या जेईई नहीं बल्कि चीन की गाओकाओ एग्जाम पहले नंबर पर है. जिसे दुनिया में सबसे टफ एग्जाम बताया गया है. आइये जानते हैं क्यों?

Credit: Twitter

चीन की गाओकाओ (Gaokao) को दुनिया का सबसे टफ एग्जाम माना जाता है. चीनी भाषा में गाओकाओ का मतलब सबसे हाई एग्जाम होता है.

दुनिया का सबसे टफ एग्जाम कौन-सा है?

Credit: Twitter

गाओकाओ, चाइनीज कॉलेज में एडमिशन के एक एंट्रेंस एग्जाम है और एडमिशन का एकमात्र क्राइटेरिया है. कुल स्कोर 750 है और कटऑफ 600 है.

क्या है Gaokao एग्जाम?

Credit: Twitter

दुनिया का पहला एजुकेशन सर्च मंच कहा जाने वाले Erudera के मुताबिक गाओकाओ परीक्षा दो दिन तक चलती है. हर दिन बच्चों को 10 घंटे एग्जाम देना होता है.

दो दिन चलता है एग्जाम

Credit: Twitter

हर साल एक करोड़ से ज्यादा छात्र गाओकाओ एग्जाम में बैठते हैं, जो जून में आयोजित किया जाता है. इस एग्जाम से पहले छात्रों को एक फॉर्म में अपने मनपसंद कॉलेजों को सेलेक्ट करना होता है.

एक करोड़ से ज्यादा छात्र देते हैं परीक्षा

Credit: Twitter

2016 में चीन सरकार ने घोषणा की थी अगर कोई इस परीक्षा में गड़बड़ी में शामिल पाया गया तो उसे जेल की सजा हो सकती है.

परीक्षा में गड़बड़ी पर जेल की सजा

Credit: Twitter

बच्चे अपने एग्जाम पर फोकस कर सकें, इसलिए परीक्षा के दो दिन एग्जाम सेंटर के आसपास की सड़कें बंद रहती हैं, बच्चों के आने-जाने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट्स किए जाते हैं. चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात किए जाते हैं.

एग्जाम के दिन थम जाता है शहर!

Credit: Twitter

एग्जाम सेंटर के आसपास कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक रहती है, मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा जाता है. परीक्षा हॉल के अंदर-बाहर CCTV कैमरे से नजर रखी जाती है.

CCTV कैमरों से रखी जाती है निगरानी

Credit: Twitter