06 Mar 2025
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की छोटी बेटी किम जू आए (Kim Ju Ae) जब भी अपने पिता के साथ दिखाई देती हैं उनकी चर्चा जरूर होती है.
Credit: AFP
कहा जाता है कि किम जोंग उन के बाद उनकी बहन या उनकी बेटी किम जू जब सत्ता संभाल सकती हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उनकी बेटी करती क्या हैं.
Credit: AFP
किम जोंग उन के परिवार के लोगों की लाइफ प्राइवेट रहती है. इस वजह से उनके परिवार के बारे में बहुत कम ही जानकारी उपलब्ध है.
Credit: AFP
यहां तक कि शादी के कुछ समय बाद तक उन्होंने अपनी पत्नी री सोल जू को भी गुप्त रखा. वो 2012 में पहली बार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र आई थीं.
Credit: AFP
दक्षिण कोरिया की मीडिया के अनुसार, दोनों की शादी 2009 में हुई थी.
Credit: AFP
साल 2010 में उनका एक बच्चा भी पैदा हुआ. माना जा रहा है कि वो किम जू आए की भी मां हैं, जिनका जन्म कुछ साल बाद हुआ था.
Credit: AFP
किम जू आए का नाम पहली बार 2013 में सामने आया, जब अमेरिका के रिटायर्ड बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने उत्तर कोरिया गए थे.
Credit: AFP
डेनिस रोडमैन ने बताया कि उन्होंने किम परिवार से मुलाकात की है और वे उनकी बेटी से भी मिले हैं, जिनका नाम जू आए है.
Credit: AFP