किताब, फोन... नॉर्थ कोरिया में क्या-क्या लेकर नहीं जा सकते?

02 May 2025

aajtak.in

नॉर्थ कोरिया की चर्चा अक्सर के नियमों को लेकर होती है, जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं.

Credit: Pexels

ऐसे ही कुछ अजीब नियम नॉर्थ कोरिया एयरपोर्ट पर हैं, जो विदेशियों को कुछ सामान नॉर्थ कोरिया में ले जाने से रोकते हैं.

Credit: Pexels

एयरपोर्ट से जुड़े नियमों के अनुभव लेफ्टिनेंट  जनरल योगेश कुमार जोशी (रि) ने शेयर किए हैं.

Credit: Pexels

उन्होंने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो नॉर्थ कोरिया गए थे तो उन्हें एंट्री से पहले कुछ सामान ले जाने से रोका गया.

Credit: Pexels

इसके साथ ही वहां फोन ले जाने को लेकर भी कड़े नियम हैं और फोन ले जाने से रोका जाता है. ऐसे में योगेश जोशी भी फोन लेकर नहीं जाते थे.

Credit: Pexels

इसके अलावा नॉर्थ कोरिया में वो किताब भी ले जाने मना किया जाता है, जिसमें किसी क्रांति की बात हो. अगर उन्हें लगता है कि कोई भी व्यक्ति उस किताब को पढ़कर वहां कुछ क्रांति कर सकता है तो उसे नहीं ले जाने दिया जाता.

Credit: Pexels