नॉर्थ कोरिया में एयरहोस्टेस की ऐसी होती ड्रेस, पहनना जरूरी है ये चीज

07 Oct 2024

नॉर्थ कोरिया अपने अजीबोगरीब नियमों की वजह से चर्चा में रहता है. क्या आप जानते हैं वहां एयर होस्टेस को लेकर क्या नियम हैं?

Credit: Pixabay/AI

दरअसल, नॉर्थ कोरिया एयरलाइंस के मामले में काफी पीछे है और यहां की एयरलाइंस की रेंटिंग भी सबसे कम 'एक' है.

Credit: Meta AI

यहां की एयर लाइन का नाम एयर कोर्यो है और इसमें काफी पुराने जमाने के प्लेन हैं और सुविधाएं भी कुछ खास नहीं है.

Credit: Meta AI

जब भी नॉर्थ कोरिया जाते हैं तो वहां अलग तरीके से वीजा मिलता है, जो नीले रंग का कागज होता है. यहां पासपोर्ट पर मुहर नहीं लगाई जाती.

Credit: Pixabay

अगर फ्लाइट अटेंडेंट्स की बात करें तो इनकी ड्रेस नीले रंग की होती है, जो पहले लाल रंग की होती थी. 

Credit: Pixabay

एयर होस्टेस की ड्रेस में मिनी स्कर्ट, ब्लैक पंप (बैली) पहनती हैं. इसके साथ ही उन्हें एक पिन लगानी जरूरी होती है.

Credit: Pixabay

इस पिन पर उत्तर कोरिया के नेता किम इल सुंग और किम जोंग इल की फोटो बनी होती है.

Credit: Pixabay