दिल्ली के IGI और मुंबई के छत्रपति शिवाजी से कितना अलग है नोएडा का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानिए

10 Dec 2024

उत्तर प्रदेश के नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने अप्रैल 2025 में हवाई अड्डे के कॉमर्शियल उद्घाटन से पहले सोमवार को पहला ट्रायल पूरा किया है.

Credit: PTI

यह देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा माना जा रहा है. वहीं, पैसेंजर के मामले में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) और मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) भी बड़ा माना जाता है.

Credit: PTI

ऐसे में आइए जानते हैं यह तीनों एयरपोर्ट एक दूसरे से कैसे अलग हैं.

बात करें कुल क्षेत्रफल की तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 5000 हेक्टेयर है और यह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से लगभग 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Credit: Getty Images

वहीं, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का क्षेत्रफल जेवर एयरपोर्ट से ज्यादा यानी कि 5,106 हेक्टेयर है. यह हवाई अड्डा पालम में स्थित है, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर,

Credit: Getty Images

दक्षिण-पश्चिम में और नई दिल्ली शहर के केंद्र से 16 किलोमीटर दूर है. वहीं, मुंबई का छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट 603.4 स्क्वायर किलोमीटर में बना हुआ है.

Credit: Getty Images

टर्मिनल के जरिए समझें तो दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल हैं. टर्मिनल 1 और 2 को डोमेस्टिक ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

वहीं, टर्मिनल 3 का इस्तेमाल इंटरनेशनल और डोमेस्टिक ऑपरेशन के लिए होता है. इसी तरह मुंबई के CSMIA में दो टर्मिनल हैं.

मुंबई एयरपोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, पहले टर्मिनल का इस्तेमाल डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए होता है और दूसरे टर्मिनल का इस्तेमाल इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों तरह की फ्लाइट के लिए होता है.

Credit: Getty Images

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पूरी तरह तैयार होने पर यहां 4 टर्मिनल होंगे.

Credit: India Today

फेज-1 में एक टर्मिनल और रनवे होगा. जो सालाना 12 लाख पैसेंजर की क्षमता वाला होगा. दूसरे चरण में एक और टर्मिनल और रनवे का निर्माण होगा.

Credit: Getty Images

इसके कारण सालाना यहां यात्रियों की सालाना क्षमता बढ़कर 30 लाख हो सकती है.

Credit: India Today

रनवे के उदाहरण से समझें तो दिल्ली एयरपोर्ट पर 4 रनवे और मुंबई के CSMIA पर 2 रनवे हैं. वहीं, जेवर इंटनरेशनल एयरपोर्ट पर 6 रनवे विमानों को रफ्तार देंगे.

Credit: Getty Images

जेवर का रनवे करीब 3.9 किमी लम्बा है. वहीं मुंबई में रनवे 3.4 किमी और दिल्ली IGI का रनवे 4.43 किलोमीटर लम्बा है.

Credit: Getty Images

दिल्ली IGI की सालाना पैसेंजर कैपेसिटी 4.5 करोड़ है. वहीं, मुंबई के CSMIA की क्षमता 5 करोड़ है. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सालाना पैसेंजर कैपेसिटी 1.2 करोड़ तय की गई है.

Credit: Getty Images