10 Jul 2025
aajtak.in
नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में फ्लैट्स के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में फ्लैट्स के रेट काफी ज्यादा बढ़ गए हैं.
AI Representation, Credit: Meta AI
ऐसे में सवाल है कि आखिर पिछले कुछ सालों में नोएडा में फ्लैट्स के रेट्स में कितना इजाफा हुआ है? तो समझने की कोशिश करते हैं.
AI Representation, Credit: Meta AI
अलग-अलग रिपोर्ट्स और पिछले कुछ सालों में नोएडा में फ्लैट्स खरीददारों के अनुसार, 10 सालों में रेट दोगुना से भी ज्यादा हो गए हैं.
AI Representation, Credit: Meta AI
वैसे तो फ्लैट्स के रेट सोसाइटी, सेक्टर, फ्लोर, फ्लैट की कंडीशन आदि पर निर्भर करते हैं, लेकिन औसतन रेट दोगुना हो गए हैं.
AI Representation, Credit: Meta AI
बताया जा रहा है कि साल 2015 में नोएडा में फ्लैट्स की कीमतें मध्यम-सेगमेंट वाले इलाकों में सामान्यतः 3,500 से 5,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं.
उस वक्त 30 लाख रुपये का फ्लैट लगभग 600-800 वर्ग फुट का 2 BHK या 1 BHK हो सकता था.
अगर साल 2025 की बात करें तो नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें 2024 तक 152% तक बढ़ी हैं, अब औसत कीमत 14,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हो गई है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि जो फ्लैट 2015 में 30 लाख रुपये का था, वो 65 से 70 लाख रुपये में बिक रहा है. (बता दें कि रेट कई चीजों और परिस्थिति पर निर्भर करती हैं.)
AI Representation,