14 Oct 2024
नोएल टाटा अपने भाई रतन टाटा के बाद टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बन गए हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें लिआह, माया और नेविल शामिल हैं.
नोएल टाटा की पत्नी का नाम है अलू मिस्त्री जो कि एक बड़े कारोबारी की बेटी हैं.
Credit: Twitter
आलू मिस्त्री देश के बड़े बिजनेसमैन और टाटा संस में एक प्रमुख शेयरधारक, पल्लोनजी मिस्त्री की बेटी हैं. ऐसे में आइए अलू मिस्त्री के बारे में जानते हैं.
टाइम्स के अनुसार, अलू ने 1969 में ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन की और एनाटॉमिक पैथोलॉजी एंड क्लिनिकल पैथोलॉजी की स्पेशलिस्ट हैं.
Credit: College Website
उन्होंने 1972 और 1977 के बीच सेंट लुइस, मिसौरी के फॉरेस्ट पार्क अस्पताल में इंटर्नशिप की और अपनी रेजीडेंसी पूरी की थी.
Credit: Twitter
अलू मिस्त्री के पिता यानी कि पलोनजी मिस्त्री की प्रमुख कंपनी, शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप हैं इनका निर्माण और रियल एस्टेट में फैला हुआ है.
उनकी कंपनी ने मुंबई के ताजमहल होटल जैसी कई प्रतिष्ठित इमारतों का निर्माण किया है.
बता दें कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमेन सायरल मिस्त्री अलू मिस्त्री के छोटे भाई थे.