11 Oct 2024
रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
Credit: India Today Archive
बुधवार को रतन टाटा के निधन के बाद आज मुंबई में एक बैठक हुई थी, जिसमें रतन टाटा के सौतेल भाई नोएल टाटा (Noel Tata) को Tata Tusts का नया चेयरमैन बना दिया गया है.
Credit: India Today
रतन टाटा ने देश और विदेश से पढ़ाई की हुई थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि नए अध्यक्ष नोएल टाटा के पास कौन-सी डिग्री है.
Credit: India Today
नोएल टाटा की पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से ग्रेजुएशन पूरी की है.
Credit: India Today
साथ ही उन्होंने फ्रांस के INSEAD बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी किया है.
Credit: India Today
बता दें कि INSEAD बिज़नेस स्कूल का ग्लोबल एग्ज़ीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम, स्कूल का अग्रणी एग्ज़ीक्यूटिव प्रोग्राम है.
Credit: India Today
हालांकि, नोएल टाटा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है.
Credit: India Today
नोएल टाटा का जन्म साल 1957 में हुआ था. उन्होंने टाटा ग्रुप की टाटा इंटरनेशनल से अपने करियर की शुरुआत की.
Credit: India Today
जून 1999 में उन्होंने खुदरा विभाग ट्रेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला.
Credit: India Today
वर्ष 2003 में उन्हें टाइटन इंडस्ट्रीज और वोल्टास के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.
Credit: India Today