medical 6 1

NEET UG में इतने स्‍कोर पर पक्‍की होगी सरकारी कॉलेज की सीट

AT SVG latest 1

By: AajTak Education

08 June 2023

Medical Students

देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा NEET UG 2023 का आयोजन इस वर्ष 07 मई को किया गया है.

Medical Students 3 1

इस वर्ष 21 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी होने की उम्‍मीद है.

AIIMS

जो उम्‍मीदवार कम फीस वाले सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, उन्‍हें नीट परीक्षा में अच्‍छा स्‍कोर करना बेहद जरूरी है.

medical

एडमिशन एक्‍सपर्ट के अनुसार, यदि कैंडिडेट AIQ के तहत सरकारी सीट पर एडमिशन पाना चाहते हैं तो स्‍कोर 620 से कम नहीं होना चाहिए. 

Medical Students 5 1

इसके अलावा स्‍टेट कोटा की सीटों पर 590 तक के स्‍कोर वाले कैंडिडेट्स सरकारी सीट पर एडमिशन पा सकेंगे.

medical 7

OBC कैटेगरी के लिए क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स कम होते हैं मगर सरकारी सीट के लिए कट-ऑफ लगभग उतना ही रहता है. 

Medical Students 4 1

वहीं SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 के स्‍कोर पर सरकारी कॉलेज की सीट मिल सकती है.