NEET टॉपर पार्थ ने बताया पढ़ाई का गोल्डन रूल, ऐसे आए 720 में से 715 नंबर

8 Dec 2023

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले पार्थ खंडेलवाल ने NEET की परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल करके पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने एग्जाम में 720 में से 715 अंक हासिल किए थे.

NEET टॉपर की सक्सेस स्टोरी

पार्थ के पिता ड्रायफ्रूट व्यापारी हैं और मां गृहिणी हैं. उनका कहना है कि वो असफलता से घबराते नहीं हैं बल्कि उससे प्रेरित होते हैं. 

पार्थ ने NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स से  अपनी पढ़ाई का गोल्डन रूल भी शेयर किया था. उनका मानना है कि हार्डवर्क और नियमितता ही सफलता की कुंजी है.

उन्होंने बताया था कि वो रोज सुबह 10 बजे एलन कोचिंग जाते थे और रात के 10 बजे तक वहीं रह कर पढ़ाई करते थे. वो पढ़ाई करते समय कभी घड़ी भी नहीं देखते थे. 

पार्थ का कहना है कि जितना हो सके सोशल मीडिया से दूरी बनाएं क्योंकि इससे आपका समय बर्बाद होता है. इसलिए जितनी जरूरत हो उतना ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें.   

पार्थ ने बताया था कि अगर संगति अच्छी हो तो आपके साथ सब सही होगा. उन्हें काफी सपोर्टिव दोस्त मिले, जिन्होंने उन्हें हमेशा इंस्पायर किया. इसके अलावा उन्हें उनकी बड़ी बहन ने भी काफी प्रोत्साहित किया था.

पार्थ ने साल 2023 में हुए NEET एग्जाम में 10वीं रैंक हासिल की थी. वो एलन करियर इंस्टिट्यूट के छात्र थे. उनकी कहानी सभी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है.