27 May 2024
भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. सिर्फ यही नहीं, विदेश से एमबीबीएस करने के लिए भी नीट यूजी क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है.
NEET UG 2024 परीक्षा समाप्त हो चुकी है और छात्र परिणाम और कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं.
14 जून को एनटीए नीट परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा.
नीट परीक्षा 720 अंकों की होती है, इस परीक्षा में कुछ ही कैंडिडेट्स ऐसे होते हैं, जो पूरा स्कोर हासिल कर पाते हैं.
स्कोर के आधार पर ही कैंडिडेट को रैंक दी जाती है. ऐसे में मन में यह सवाल आता है कि अगर दो कैंडिडेट्स के एक समान नंबर हो तो उन्हें रैंक कैसे मिलेगी? आइए जानते हैं.
NTA के नये नियम के मुताबिक अब एक बराबर स्कोर होने पर पहले जरूरी विषयों के नंबर देखें जाएंगे.
इसके बाद ऐज का फैक्टर चेक करने के बजाय परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.