आखिरी 10 दिनों में ऐसे करें NEET की तैयारी

By Aajtak.Education

19 February, 2023

मेडिकल की पढ़ाई के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आयोजित किया जाता है.

इस साल पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET PG 5 मार्च 2023 को होगी, जो नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आयोजित करेगा.

अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET UG 7 मई 2023 को होगा, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित करता है. आइए जानते हैं नीट प्रिपरेशन टिप्स

रिवीजन के लिए किताबों का चयन: एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है. इससे भी ज्यादा जरूरी रिवीजन के लिए किताबों का चयन है.

रिवीजन टाइम-टेबल बनाएं: अपनी तैयारी के दौरान जैसा टाइम-टेबल बनाया था उसी तरह रिवीजन के लिए भी टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें. ताकि हर विषय को टाइम दिया जा सके.

महत्वपूर्ण टॉपिक समझें: परीक्षा आखिरी समय में उन विषयों और प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें जो महत्वपूर्ण लगते हैं.

नोट्स करेंगे मदद: आपके नोट्स परीक्षा से कुछ दिन पहले बहुत काम आते हैं. जो छोटे-छोटे नोट्स आपने बनाए थे उन्हें देखें. इससे आपका फटाफट रिवीजन हो जाएगा.

मॉक टेस्ट: रिवीजन के दौरान भी सेल्फ एनालिसिस काफी जरूरी है. इसके लिए आप मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं.