dev neet topper

सिर्फ 8 घंटे पढ़कर निकाला Neet Exam, परीक्षा क्रैक करने के लिए बताए ये खास टिप्स

AT SVG latest 1

19 Dec 2023

neet exam

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल NEET की परीक्षा का आयोजन किया जाता है, यह देश में होने वाली सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है.

education exam getty 15

इस परीक्षा को पास या टॉप करने वाले कैंडिडेट काफी मेहनत करते हैं. अगली परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित होनी है. लाखों छात्र इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं.

education exam getty 14

अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो किताबी नॉलेज के साथ-साथ टॉपर्स के कुछ टिप्स भी लेनी चाहिए.

education exam getty 6

देव भाटिया ने Neet UGC 2023 में अपने पहले अटेंप्ट में ही AIR Rank 18 हासिल कर ली थी. ऐसे में उनके टिप्स लेना आपके काफी काम आ सकता है.

cat exam 4

देव ने 10वीं कक्षा में 97 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

Students exam pic

देव का कहना है कि अच्छे अंक लाने के लिए कोचिंग का सहारा जरूर लें. इसके अलावा ग्रुप स्टडी की जगह सेल्फ स्टडी का चयन करें.

exam 1

देव व्हाट्सएप के अलावा अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज नहीं करते थे. इससे आपका ध्यान भटक सकता है और समय भी व्यर्थ होगा.

exam 2

देव के अनुसार, NEET की परीक्षा निकालने के लिए NCERT और मॉक टेस्ट को अच्छे से निचोड़कर पी लें.

education exam getty 13

देव दिन में सिर्फ 8 घंटे पढ़ाई किया करते थे. इस दौरान वह घड़ी में समय की तरफ कभी नहीं देखते थे और ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करते थे.