NEET Exam: परीक्षक की गलती से टूटा छात्रा के डॉक्टर बनने का सपना!

By Aajtak.Education

09 जून 2023

एक होनहार बेटी का डॉक्टर बनने का सपना एक कप चाय और परीक्षक की गलती से पलभर में टूट गया. 

मामला राजस्थान के जयपुर का है, जहां 18 वर्षीय दिशा शर्मा बीते माह 07 मई को डॉक्टर बनने की ख्वाहिश और पूरी तैयारी के साथ नीट एग्जाम (नेशनल एलिजिलिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) देने एग्जाम सेंटर पहुंची थी.

दिशा शर्मा का एग्जाम सेंटर रामनगरिया के विवेक टैक्नो स्कूल में था. परीक्षा शुरू हुई सब सही चल रहा था, तभी परीक्षा के बीच परीक्षक टहलते हुए चाय की चुस्की ले रहे थे. चाय का कप इनविजिलेटर के हाथ से छूटकर दिशा की ओएमआर शीट पर जा गिरा. 

चाय गिरने से OMR शीट पर लिखे प्रश्नों के उत्तर मिट गए. छात्रा का आरोप है कि चाय गिरने से उसके 17 प्रश्नों के जवाब पूरी तरह से मिट गए. परीक्षा के समय दिशा ने 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी मांगा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

परीक्षक भी इस घटना के बाद गायब हो गया तो प्रिंसिपल से गुहार लगाई. परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके पूरी घटना के संबंध में अवगत भी करवाया. इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

अब हाईकोर्ट में मामले पर विचार की याचिका दायर की गई. हाईकोर्ट ने भी उसकी याचिका पर NTA से दिशा की ऑरिजनल OMR शीट सहित पूरा रिकॉर्ड तलब किया है. 

वहीं, 04 जुलाई को स्कूल प्रिंसिपल को परीक्षा सेंटर से क्लासरूम के सीसीटीवी फुटेज के साथ कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. बता दें कि दिशा शर्मा ने  99.60% नंबरों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है.