DU से ग्रेजुएशन फिर अमेरिका... पढ़ाई में अव्वल हैं नीरज की पत्नी हिमानी, जानिए पूरी एजुकेशन

25 Jan 2025

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को हिमानी मोर संग शादी कर ली है.

नीरज ने कभी हिमानी के बारे में जिक्र नहीं किया, इसलिए लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी पत्नी क्या करती हैं और कौन हैं. आइए हम आपको बताते हैं.

नीरज चोपड़ा की तरह हिमानी चोपड़ा भी एक खिलाड़ी हैं. स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक हिमानी मोर (Himani Mor) एक टेनिस प्लेयर हैं.

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू में, नीरज से जब उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोपनीयता बनाए रखने के लिए कहा था.

शादी के बंधन में बंधने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. सोशल मीडिया पर नए जोड़े की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं.

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत लिटिल एंजल्स स्कूल से ही हुई है.

हिमानी ने भी टेनिस खेला और अखिल भारतीय टेनिस संघ की वेबसाइट के अनुसार, उनकी सर्वोच्च राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी.

हिमानी ने साउथइस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की हुई  है.

वह फ्रेंकलिन प्रियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट टेनिस कोच रही हैं.

इसके अलावा एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं.

हिमानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा भी हैं, जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की है.

हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोटर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन विज्ञान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी कर रही हैं.